
Bhagalpur News: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला श्रृंखला के अंतर्गत फोटोग्राफी कार्यशाला का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, वरिष्ठ शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा, वरिष्ठ छायाकार रंजन, शैलेन्द्र एवं शशि शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
30 प्रतिभागियों का चयन, प्रशिक्षण शुरू
इस कार्यशाला के लिए कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 30 किशोर एवं युवा फोटोग्राफरों का चयन किया गया है। ये प्रतिभागी तीन दिनों तक विशेषज्ञों से फोटोग्राफी की बारीकियां सीखेंगे।
कार्यशाला की शुरुआत भागलपुर के प्रसिद्ध छायाकार स्वर्गीय अजीत झा को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
- वरिष्ठ छायाकार रंजन ने फोटोग्राफी के इतिहास, डार्क रूम तकनीक और आधुनिक फोटोग्राफी में इसके विविध उपयोगों पर विस्तार से चर्चा की।
- वरिष्ठ शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा ने भागलपुर की फोटोग्राफी संस्कृति और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।
- शैलेन्द्र ने एडवेंचर फोटोग्राफी के अनुभव साझा किए, जबकि श्री शशि शंकर ने फोटो पत्रकारिता के वर्तमान संदर्भों पर व्याख्यान दिया।
फोटोवॉक और फोटो समीक्षा सत्र भी होंगे आयोजित
द्वितीय दिवस (05 अगस्त) को:
- प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक – फोटोवॉक का आयोजन भागलपुर रेलवे स्टेशन के आसपास किया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट फोटोग्राफी का लाइव डेमो भी होगा।
- दोपहर 12:00 से 03:00 बजे तक – फोटो समीक्षा एवं टॉक सेशन आयोजित किया जाएगा आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र, खिरनी घाट मार्ग पर।
इस दौरान अंकित रंजन “Basics and Philosophy of Photography” विषय पर एक प्रस्तुति भी देंगे।
संस्थान की सराहना
सभी वक्ताओं ने इस प्रयास के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और युवाओं को इस सृजनात्मक क्षेत्र से जोड़ने के लिए फोटोग्राफी कार्यशाला को एक उत्कृष्ट पहल बताया।