
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के राधोपुर गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग कई घरों तक फैल गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि ग्रामीणों के पास संभलने का भी मौका नहीं मिला। महज कुछ ही देर में करीब एक दर्जन घर आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए।
इस घटना में घरों में रखे सामान, अनाज और जरूरी वस्तुएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं। वहीं आग की चपेट में आने से कई बकरियों की भी मौत हो गई, जिससे पीड़ित परिवारों की परेशानी और बढ़ गई। ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। इसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस घटना में उनका आशियाना और रोजमर्रा का सामान सब कुछ नष्ट हो गया है। पीड़ित नारायण मंडल ने बताया कि उनके घर का एक-एक सामान जलकर खाक हो गया और बकरियों की मौत से परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। वहीं ममता देवी ने रोते हुए कहा कि अब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं बचा है।
घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी और मातम का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा और त्वरित राहत की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निकांड की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को समय पर पर्याप्त मदद नहीं मिल पाती।
फिलहाल प्रशासन ने घटना की जानकारी प्राप्त कर पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।