
भागलपुर: गंगा नदी का भीषण कटाव एक बार फिर रंगरा प्रखंड के तीनटंगा ज्ञानी दास टोला में कहर बरपा रहा है। रविवार को स्थानीय निवासी बलराम यादव का पक्का मकान महज़ 12 सेकंड में गंगा की तेज धार में बह गया। देखते ही देखते मकान का पूरा ढांचा नदी में समा गया, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए।
गंगा का जलस्तर इस समय खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रहा है। साल 2022 में भी इसी क्षेत्र में कई पक्के घर और उपजाऊ खेत नदी में समा चुके हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि कटावरोधी कार्य पर्याप्त नहीं हैं, जिसके कारण हर साल यह क्षेत्र तबाही झेल रहा है।
कटाव से प्रभावित कई परिवार अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन की तैयारी कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो जल्द ही तीनटंगा गांव केवल नक्शों में बचेगा, जमीनी हकीकत में नहीं।