
Bhagalpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 (एनएच-31) पर आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। यह हादसा मकनपुर चौक, अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के ठीक सामने हुआ। इस दौरान ठीक पीछे से आ रहे बाइक सवार अमरदीप ठाकुर की सतर्कता और धीमी गति ने उन्हें एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक को चलाते समय झपकी आ गई थी। जैसे ही वाहन चौराहे पर लगे स्पीड ब्रेकर के पास पहुँचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी ने अचानक यू-टर्न लेते हुए एक पेड़ से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि पिकअप नवगछिया से पूर्णिया की ओर जा रही थी।
उसी समय पीछे से बाइक पर आ रहे अमरदीप ठाकुर (पिता – दयानंद ठाकुर, निवासी – कुमादपुर, थाना – रंगरा चौक) ने स्थिति को भांपते हुए बाइक की गति धीमी रखी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होने से बच गए।
थोड़ी सी सतर्कता ने बचाई जान
हालांकि अमरदीप ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं, और उनकी बाइक पर लदे फल सड़क पर बिखर गए, लेकिन उनकी सतर्कता ने उन्हें एक संभावित गंभीर दुर्घटना से बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
बयान – अमरदीप ठाकुर (घायल बाइक सवार)
“मैं धीरे चल रहा था, तभी अचानक पिकअप सामने यू-टर्न लेते हुए पेड़ से टकरा गई। शुक्र है कि मेरी रफ्तार कम थी, वरना कुछ भी हो सकता था।”