
15 लाख रुपये की अवैध शराब झारखंड से लाई जा रही थी बिहार, पुलिस ने हाईवा गाड़ी से की जब्ती
Banka News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की कोशिशें जारी हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1341 लीटर झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह विशेष जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक हाईवा गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली। वाहन के साथ मौजूद दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि यह शराब झारखंड से बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही थी।
वाहन को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस को एक बड़े शराब तस्करी गिरोह के तार मिलने की आशंका है।
बौंसी थाना के इंस्पेक्टर राज रतन ने जानकारी देते हुए कहा:
“शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई भी उसी अभियान का हिस्सा है। जिस तरीके से शराब को छुपाया गया था, उससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित तस्करी गिरोह की हरकत है।”
पुलिस अब तस्करी के पूरे नेटवर्क की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।