
कोलकाता/भागलपुर: देश के रेलवे नेटवर्क को भविष्य-उन्मुख और आम जनता के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार नई अमृत भारत (2.0) एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से एक ट्रेन मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच भागलपुर होते हुए चलेगी।
इन ट्रेनों का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करना, मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा रेलवे नेटवर्क को समावेशी और आधुनिक बनाना है।
अमृत भारत एक्सप्रेस: आम लोगों के लिए सम्मानजनक रेल यात्रा
भारतीय रेलवे की “अमृत भारत” योजना के तहत यह एक्सप्रेस ट्रेनें विशेष रूप से जनरल और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। ये ट्रेनें पूरी तरह मेक इन इंडिया तकनीक से निर्मित हैं और 130 किलोमीटर/घंटा की गति से चलने में सक्षम हैं।
ट्रेन में शामिल प्रमुख सुविधाएं:
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
- एयर स्प्रिंग सस्पेंशन
- रैडियम फ्लोर स्ट्रिप्स
- दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय
- अग्नि संसूचना और टॉक-बैक यूनिट जैसी आधुनिक सुरक्षा व्यवस्थाएं
उद्घाटन समारोह: भागलपुर, जमालपुर और अभयपुर में दिखा उत्साह
मालदा टाउन – गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को भागलपुर में भव्य तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
सांसद अजय कुमार मंडल
विधायक पवन कुमार
विधान परिषद सदस्य डॉ. एन. के. यादव
साथ ही, मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ट्रेन का स्वागत किया गया।
ट्रेन संचालन विवरण
- 13435 मालदा टाउन – गोमती नगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस
- आरंभ: 24 जुलाई 2025 से
- प्रस्थान: प्रत्येक गुरुवार, शाम 19:25 (मालदा टाउन से)
- आगमन: शुक्रवार, 15:40 (गोमती नगर)
- 13436 गोमती नगर – मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस
- आरंभ: 25 जुलाई 2025 से
- प्रस्थान: प्रत्येक शुक्रवार, शाम 18:40 (गोमती नगर से)
- आगमन: शनिवार, 16:40 (मालदा टाउन)
मार्ग और ठहराव
यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी:
न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, टिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट।