
Crime News: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह एक युवक और एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों की पहचान कुशालपुर निवासी बंटी कुमार सिंह (22) और बाखरपुर की एक महिला के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध संबंध और हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
हत्या कर शव गंगा में फेंकने की आशंका
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक और महिला के बीच अवैध संबंध थे। बताया गया कि बंटी, सियारम नामक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता था। वहीं महिला सियारम के साले की पत्नी बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सियारम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उन्होंने दोनों की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया।
शव पर चोट के गंभीर निशान
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक के एक हाथ की हड्डी टूटी हुई थी और सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
परिजनों ने गाड़ी मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक बंटी के पिता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर गाड़ी मालिक सियारम और उसके परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सियारम, उसके बेटे और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीन दिन पहले से लापता था युवक
बंटी के परिजनों ने बताया कि वह तीन दिन पहले काम पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। कई बार कॉल करने पर भी गाड़ी मालिक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अंततः तीसरे दिन उसका शव गंगा से बरामद हुआ।
पुलिस कर रही गहन जांच
डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा—
“मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।”
सवालों के घेरे में ‘रिश्ता’ और ‘रिश्तेदार’
इस घटना ने समाज में रिश्तों और विश्वास को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि अवैध संबंध और सम्मान की हत्या की आशंका सही साबित होती है, तो यह मामला न केवल कानून बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी बेहद चिंताजनक है।