
भागलपुर: भागलपुर में विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति की समीक्षा के लिए विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक श्री भारत खेड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया और सुधारात्मक सुझावों पर चर्चा की गई।
सभी योग्य मतदाता को जोड़ना प्राथमिकता
श्री भारत खेड़ा ने बैठक में स्पष्ट किया कि “कोई भी पात्र मतदाता न छूटे” यही निर्वाचन प्रक्रिया का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पिछला व्यापक पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था, अब इतने वर्षों में सामाजिक और जनसंख्या परिवर्तन को देखते हुए सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।
राजनीतिक दलों से आए महत्वपूर्ण सुझाव
बैठक में राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने सुझाव दिया कि जिनका नाम नहीं जुड़ा है, उन्हें सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित हो, जिससे नाम जोड़ने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी बन सके।
विशेष प्रेक्षक ने सभी दलों को सुझाव दिया कि वे अपने BLA (Booth Level Agents) को सक्रिय करें और BLO के माध्यम से मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
फॉर्म-6 से जोड़ें नाम, वेबसाइट और ऐप्स से करें ऑनलाइन आवेदन
श्री खेड़ा ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम सूची से छूट गया है, वे फॉर्म 6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करें। यह फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध है:
- वेबसाइट: voters.eci.gov.in
- मोबाइल ऐप: ECINET
- बीएलओ के पास भी सभी फॉर्म उपलब्ध
महत्वपूर्ण फॉर्म:
- फॉर्म 6: नया नाम जोड़ने के लिए
- फॉर्म 7: नाम विलोपन हेतु
- फॉर्म 8: जानकारी सुधार, स्थानांतरण, EPIC सुधार या PWD चिन्हित करने हेतु
हेल्पलाइन: किसी भी जानकारी या समस्या के लिए 1950 पर कॉल करें।
प्रारूप सूची की दो सूचियाँ वितरित की गईं
प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इसके बाद दो सूची राजनीतिक दलों को प्रदान की गई हैं:
- प्रारूप मतदाता सूची: अब तक जोड़े गए नाम
- वंचित सूची: जून 2025 में नाम थे, लेकिन फॉर्म नहीं भरने के कारण इस बार छूट गए हैं
उन्होंने आग्रह किया कि सभी राजनीतिक दल इन सूचियों का सत्यापन करें और वंचित नामों के लिए तत्काल आवेदन जमा कराएं।
विशेष कैंप 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रतिदिन
भागलपुर जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों और नगर निकायों में 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रतिदिन मतदाता नाम जोड़ने, विलोपन और सुधार के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में फॉर्म स्वीकार कर पावती रसीद दी जा रही है।
बैठक में शामिल अधिकारीगण
इस समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख हैं:
- अपर समाहर्ता – दिनेश राम
- उप निर्वाचन पदाधिकारी – श्वेता कुमारी
- अनुमंडल पदाधिकारी – विकास कुमार
- डीसीएलआर सदर – अपेक्षा मोदी
- सभी विधानसभा क्षेत्र के ERO (Electoral Registration Officers)
- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि