
Sultanganj News: पवित्र सावन माह में सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाएं पूरी कराने के लिए श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं। इसी आस्था और विश्वास की मिसाल बने हैं पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुबोध कुमार, जो इस बार खास मकसद के साथ बाबा धाम की यात्रा कर रहे हैं।
राजद समर्थक शिवभक्त की अलग आस्था
सुबोध कुमार खुद को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) का समर्पित समर्थक बताते हैं। उनका मानना है कि इस बार बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे। यही कामना लेकर वे सुल्तानगंज से देवघर तक की पैदल डाक बम यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से सावन में गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी आस्था के साथ राजनीति भी जुड़ी है।
105 किलोमीटर की डाक बम यात्रा, 24 घंटे में जलाभिषेक का संकल्प
सुबोध कुमार ने इस बार डाक बम की कठिन और तीव्र गति वाली यात्रा का संकल्प लिया है, जिसमें वे सुल्तानगंज से देवघर की लगभग 105 किलोमीटर की दूरी 24 घंटे के भीतर पूरी कर बाबा को जल अर्पित करेंगे। पूरी तरह राजद के रंग में रंगे सुबोध के कंधे पर कांवड़ के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीरें और नारे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “भोलेनाथ मेरे आराध्य हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बाबा मेरी मन्नत जरूर पूरी करेंगे। बिहार को तेजस्वी यादव के रूप में एक युवा और कर्मठ मुख्यमंत्री मिलेगा।”
आस्था, राजनीति और आंचलिक भावनाएं
सावन में आमतौर पर श्रद्धालु परिवार की सुख-शांति, संतान, स्वास्थ्य या समृद्धि की मन्नतें मांगते हैं, लेकिन सुबोध की यह विशेष यात्रा इस बात को दर्शाती है कि बिहार में राजनीति और भक्ति किस तरह सामाजिक भावनाओं में रची-बसी है। जहां एक ओर सुल्तानगंज की गंगा तट पर धार्मिक उल्लास चरम पर है, वहीं दूसरी ओर बाबा के दरबार तक राजनीति की आस्था भी पहुंच चुकी है।