
Bhagalpur News: नागरिक विकास समिति की मासिक बैठक रविवार को पटल बाबू रोड स्थित अंगार परिसर में समिति अध्यक्ष रमन कर्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी भागलपुर महोत्सव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
समिति के सांस्कृतिक सचिव नरेश शाह ने जानकारी दी कि महोत्सव आयोजन के लिए उप-समिति का गठन किया गया है तथा संतोष कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया है। यह महोत्सव दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ था, जिसका उद्घाटन बिहार के माननीय राज्यपाल तथा समापन उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने किया था। इस अवसर पर भागलपुर को उप-राजधानी का दर्जा देने की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई थी।
महत्वपूर्ण निर्णय और घोषणाएँ:
- पर्यावरण दिवस पर समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समिति ने ऑडिट कराने का निर्णय लिया है।
- एजुकेशन हब के मुद्दे पर विचार करते हुए उप-समिति की संयोजिका डॉ. निलीमा राजहंस एवं डॉ. अर्चना शाह ने बताया कि शीघ्र ही शिक्षाविदों और शैक्षणिक संस्थानों को एक मंच पर लाकर एक बड़े स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
बैठक में संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव ने सभी संगठनों एवं मीडिया से महोत्सव में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर रमन कर्ण, डॉ. निलीमा राजहंस, डॉ. अर्चना शाह, आनंद श्रीवास्तव, विनोद ढानढनिया, नीरा दयाल, रत्ना गुप्ता, नरेश शाह, संतोष कुमार, मनोज सिंह, चंद्रशेखर राय, सरदार हरविंदर सिंह, सर्वेंद्र सिन्हा, रामेंद्र ज्योति शंकर, जितेंद्र घोष सहित अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे।
बैठक का समापन अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।