
Bhagalpur News: श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज “वी केयर” संस्था द्वारा “शांति नीर” के सहयोग से डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बजरंगी ढाबा, जगदीशपुर के समीप स्थापित किया गया, जहाँ हजारों शिवभक्तों को नि:शुल्क जल, शर्बत, फलहार, औषधि एवं जरूरत की चीज़ें वितरित की गईं।
संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने सभी दाताओं और स्वयंसेवकों का आभार जताते हुए कहा कि “यह सेवा शिविर शिवभक्तों की कठिन यात्रा में उन्हें सहारा देने और आस्था को मजबूती देने हेतु लगाया गया है।”
इस पुण्य कार्य में कुश, गौतम, रिशांत, ओम, राजेश, जय, नीरज, रुद्र, आयुष, सोनल, गोल्डन, अलका, तृप्ति, मयंक, सुमित, संदीप, प्रियवर, शुभम, शशांक, विनीत, सोहन, नवनीत, अमर, भद्रसेन, और समुज्जुअल सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
सड़कों पर पैदल चल रहे शिवभक्तों ने इस सेवा शिविर को आस्था का ठहराव और राहत का केंद्र बताया। सेवा भाव से प्रेरित इस शिविर ने मानवता और श्रद्धा का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।