
भागलपुर, 06 सितंबर: सिल्क नगरी भागलपुर के बुनकरों के लिए इस बार दुर्गा पूजा खुशियां लेकर आई है। विदेशी ऑर्डर फिलहाल ठप रहने के बीच देशभर के महानगरों से करीब 5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से बुनकरों में उत्साह है। कोलकाता, दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों से आई इस डिमांड ने बुनकरों को बड़ी राहत दी है।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता से सबसे अधिक मांग मस्राइज कटवर्क साड़ियों और बाटिक प्रिंट साड़ियों की आई है। मस्राइज कटवर्क हल्की और आकर्षक साड़ियां होती हैं, जिनकी कीमत 1300 से 4000 रुपये तक रहती है। वहीं बाटिक प्रिंट साड़ियां 800 से 3000 रुपये तक बिकती हैं। खासकर दक्षिण भारत में मस्राइज कटवर्क और कोलकाता में बाटिक प्रिंट की डिमांड ज्यादा रहती है।
स्थानीय सिल्क कारोबारी संजीव कुमार ने बताया कि एक-एक बुनकर को 300 से अधिक साड़ियों का ऑर्डर मिला है। ऐसे में सभी बुनकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि आने वाले 5 से 7 दिनों के भीतर समय पर ऑर्डर भेजा जा सके। उनका कहना है कि यह ऑर्डर बुनकरों के लिए आर्थिक संबल साबित होगा और सिल्क नगरी की पहचान को देशभर में और मजबूती देगा।
भागलपुर की सिल्क साड़ियों की खासियत यह है कि इनमें पारंपरिक बुनाई और आधुनिक डिजाइन का सुंदर मेल देखने को मिलता है। यही वजह है कि इनकी मांग हमेशा बनी रहती है। दुर्गा पूजा जैसे बड़े अवसर पर इन साड़ियों की बिक्री में इजाफा होना तय है।