
अहमदाबाद: अहमदाबाद स्थित i-Hub शनिवार को बौद्धिक और शब्दों के महायुद्ध का मंच बन गया, जब यहां नेशनल इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन एक्स्ट्राऑर्डिनरी (NICE 2025) के बेस्ट ज़ोनल राउंड और नेशनल इंटर स्कूल क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट (CCCC 13.0) का रोमांचक आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर से चयनित टीमें उतरीं और शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया।
NICE 2025 के लिए कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टॉप 6 टीमों ने स्टेज राउंड में जगह बनाई। यहां से तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन हुआ, जो अब फिनाले में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अहमदाबाद ज़ोन से चयनित विजेता टीमें इस प्रकार हैं—
- सालेमालकर – गोवा कॉलेज
प्रमुख उपलब्धि: पायनियर स्कूल और परिषद अदिति – गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गांधीनगर - द्वितीय उपविजेता: मकमलानी आर्य और सुमर मेसी – डॉ. एस.एस. गांधी कॉलेज, सूरत
ये तीनों टीमें अब NICE 2025 के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करेंगी, जिसका आयोजन इस वर्ष नवंबर में नई दिल्ली में होगा।
इसी के साथ, CCCC 13.0 का सिटी राउंड भी संपन्न हुआ, जिसमें 35 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी तार्किक सोच, संवाद क्षमता और शब्द कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अहमदाबाद ज़ोन से विजेता टीमों में—
- विजेता: बवंगना आफिया और एरिया अकरम (अहद हाई स्कूल, अहमदाबाद)
- द्वितीय उपविजेता: काव्या गांगनी और कीर्ति पटेल (विद्या भारती स्कूल, सूरत)
- तीसरा स्थान: अंकुर टेकनाथ और अमीषा अरोड़ा (सेंट जेवियर्स स्कूल, वडोदरा)
इन टीमों को भी दिल्ली में होने वाले CCCC 13.0 के ग्रैंड फिनाले में प्रवेश मिल गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें IAS अधिकारी, शिक्षाविद और नवाचार से जुड़े विशेषज्ञ शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि NICE और CCCC जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों की तार्किक सोच, संवाद क्षमता और मानसिक तैयारी को निखारने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं।
अब सभी की निगाहें 22 अगस्त 2025 पर टिकी हैं, जब IIT गुवाहाटी में NICE 2025 का नॉर्थ-ईस्ट ज़ोनल फाइनल और CCCC 13.0 का सिटी राउंड आयोजित किया जाएगा।