
भागलपुर: नवगछिया से एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रेखा कुमारी सिंह, पति अवधेश कुमार सिंह, ग्राम-गुरैली निवासी, उम्र लगभग 48 वर्ष, 3 सितंबर 2025 की शाम से लापता हैं।
परिजनों के मुताबिक, रेखा कुमारी उस दिन भागलपुर के सबौर रोड स्थित ज्योति बिहार कॉलोनी, शिव मंदिर के पास अपने भाई के आवास पर थीं। वहीं से अचानक उनका कोई पता नहीं चला। परिवार और रिश्तेदारों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
लापता महिला का हुलिया इस प्रकार बताया गया है—
- उम्र: लगभग 48 वर्ष
- रंग: सांवला
- कद: 5 फीट 5 इंच
- परिधान: नारंगी और हरे रंग की साड़ी
परिवार ने कहा है कि महिला की गुमशुदगी से घर में गहरी चिंता और तनाव का माहौल है। पति अवधेश कुमार सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को भी उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें।
इसके लिए मोबाइल नंबर 7488906220 और 7903558101 जारी किए गए हैं। परिजनों ने यह भी घोषणा की है कि सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।परिजनों ने प्रशासन से भी सहयोग की मांग की है l