
Bhagalpur News: भागलपुर पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का खुलासा करते हुए महज चार घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत के निर्देशन में की गई, जिससे पुलिस की तत्परता और दक्षता एक बार फिर सामने आई है।
घटना 26 अक्टूबर की है, जब बबरगंज थाना क्षेत्र के रवि चौधरी (30 वर्ष) की हत्या कर दी गई। रवि चौधरी अपने दोस्तों के साथ मनिष सरकार चौक स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहीं से वे अपने मित्र शुभम सोनार के घर गए, जहां कथित विवाद के बाद हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक के साथ उसके तीन दोस्तों — शुभम सोनार, सुजीत कुमार उर्फ मन्ना, और शिवम कुमार — ने मिलकर बर्बर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की मदद से घायल को तत्काल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी सिटी –2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर तीनों आरोपितों — शुभम सोनार (23 वर्ष), सुजीत कुमार उर्फ मन्ना (20 वर्ष) और शिवम कुमार (18 वर्ष) — को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या, साजिश और मारपीट के गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपित शुभम सोनार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2021 और 2022 में भी बबरगंज थाने में हत्या और हथियार अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और फरार अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में बबरगंज थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, हबीबपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार, तथा विशेष दस्ता के अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
भागलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।




