
भागलपुर शहर के व्यस्ततम इलाके कचहरी चौक पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो सगे भाइयों के बीच विवाद सरेआम मारपीट में बदल गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस झगड़े में बड़े भाई के साथ-साथ उनकी मां और भाभी को भी छोटे भाई ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया, लेकिन तब तक काफी देर तक चौक पर हंगामा और अफरातफरी का माहौल बना रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़े भाई का कचहरी चौक पर एक होटल है। शनिवार को अचानक छोटा भाई होटल पहुंचा और वहां जमकर हंगामा करने लगा। देखते ही देखते दोनों भाइयों में कहासुनी हाथापाई में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला सड़क पर आ गया। छोटे भाई ने गुस्से में आकर बड़े भाई को जमीन पर गिराकर मुक्के-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई मां और भाभी को भी उसने नहीं छोड़ा और उन्हें भी सड़क पर पटक कर मारा।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए। बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास के दुकानदारों ने दोनों भाइयों को अलग करने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मारपीट रोककर स्थिति को संभाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार का आंतरिक विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो अब सार्वजनिक तमाशे का रूप ले चुका है। भीड़ का कहना था कि पारिवारिक विवाद का इस तरह सड़क पर खुलकर सामने आना न केवल शर्मनाक है बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय है।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस घटना ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है और कचहरी चौक की यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है।