
जमुई: जमुई पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के भीतर पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोलीआडीह में दर्ज अपहरण कांड संख्या 416/25 दिनांक 25.08.2025 के आधार पर की गई।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले देवाशीष गांगुली, पिता-स्व0 हरिनाथ गांगुली, निवासी टोलीआडीह का अपहरण 25 अगस्त की रात लगभग 8:10 बजे कर लिया गया था। पीड़ित अपने सहयोगी सहदेव यादव के घर से लौट रहे थे तभी उन्हें जबरन उठा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया।
जमुई पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बनी इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी निगरानी का सहारा लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस की मुस्तैदी और रणनीति का परिणाम यह हुआ कि 48 घंटे के भीतर अपहृत को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया और अपहरण कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार, अजय कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं, जो सभी झाझा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक अपहृत वाहन (डिजायर कार – BR06BX0858) और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया गया था।
इस अभियान में झाझा थाना प्रभारी, सिकंदरा, लक्ष्मीपुर व जिले के तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों सहित कई अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की और इसे जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई का बेहतरीन उदाहरण बताया।
जमुई पुलिस ने कहा है कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दें ताकि अपराध पर त्वरित रोक लगाई जा सके।