
भागलपुर: श्री खाटू श्याम मंदिर, मंदरोजा (भागलपुर) में तुलसी परिवार द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पूज्य ऋषिवर श्री किरीट भाई जी महाराज की दिव्य उपस्थिति ने श्रद्धालुओं को आत्मिक ऊर्जा और भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
पूज्यश्री का दिव्य प्रवचन: आत्मा, गुरु और गंगा का संदेश
महोत्सव का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा पूज्यश्री का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत के साथ हुआ। इसके उपरांत, पूज्य श्री किरीट भाई जी महाराज ने अपने प्रवचन में गुरु की महिमा, भगवद् कृपा, सनातन संस्कृति के मूल्य और आध्यात्मिक जीवनशैली पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने कहा—
“गुरु वह दिव्य प्रकाश हैं, जो अज्ञान के अंधकार को चीरकर आत्मा को सच्चे मार्ग पर ले जाते हैं।”
उन्होंने गंगा नदी को केवल एक जलधारा नहीं, बल्कि मुक्ति का मार्ग बताते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे बाहरी सुखों की बजाय आत्मा की आवाज़ को सुनें, क्योंकि “आत्मा ही सत्य स्वरूप है।”
चित्रपट व शिवलिंग का लोकार्पण
कार्यक्रम में तीन चित्रपट एवं एक शिवलिंग का लोकार्पण पवन बाजोरिया, विनोद गुड्डेवाला, अगम ढांढनियाँ और गौरव ढांढनियाँ द्वारा किया गया।
भजनों में झलकी भक्ति की मधुर छाया
शिव गोयल एवं हेमंत राजस्थानी की संगीतमय प्रस्तुति ने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। भजन और संगीत के माध्यम से वातावरण को भक्ति से पूर्ण कर दिया गया।
श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता का संगम
इस अनुशासित आयोजन में भागलपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक बाजोरिया द्वारा किया गया। समापन ठाकुर जी की सेवा, गुरु दीक्षा, भजन और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख श्रद्धालुओं में शामिल रहे:
निलेश कोटरीवाल, पवन बाजोरिया, रोहित झुनझुनवाला, अशोक लोहारुका, आलोक ढांढनियाँ, अभिषेक ढांढनियाँ, अतुल ढांढनियाँ, ऋषभ जैन, विमल गुड्डेवाला, रोहन साह, सौरभ ढांढनियाँ, हर्ष ढांढनियाँ।
साथ ही महिला श्रद्धालुओं में शामिल रहीं श्रीमती शोभा ढांढनियाँ, श्रीमती संगीता साह, श्रीमती प्रभा कोटरीवाल, श्रीमती मीना ढांढनियाँ, श्रीमती संचिता झुनझुनवाला, श्रीमती मेघना जैन और श्रीमती ममता गुड्डेवाला।