
भागलपुर: गंगा का रौद्र रूप अब राष्ट्रीय राजमार्ग-80 (NH-80) पर भी खतरा बनकर सामने आ रहा है। भवनाथपुर के पास गंगा का पानी तेज रफ्तार से सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है।
जिला प्रशासन ने पानी के तेज बहाव को देखते हुए बैरिकेडिंग कर रास्ता रोकने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर यहां से गुजर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी भागलपुर से सुल्तानगंज जाने वाले यात्रियों को हो रही है, जिन्हें अब लंबे वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बहाव में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर न निकलें और सुरक्षित वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।