
भागलपुर: भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। जहां एक ओर इससे बाढ़ की आशंका कम हुई है, वहीं दूसरी ओर डेंगू और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं।
मॉडल सदर अस्पताल में विशेष रूप से 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सभी जरूरी दवाएं और संसाधन प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। हालांकि अब तक डेंगू का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए विभाग पूरी तैयारी में जुटा है।
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी अथवा रिपेलेंट का उपयोग करें। विभाग की टीमों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित निगरानी और छिड़काव कार्य के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मानसून के बाद गंदा और रुका हुआ पानी मच्छरों के लिए प्रजनन का उपयुक्त माध्यम बनता है, जिससे डेंगू और टाइफाइड जैसे संक्रमण तेजी से फैल सकते हैं। ऐसे में समय रहते सतर्कता और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।