
भागलपुर: भागलपुर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगदीशपुर प्रखंड स्थित बधिया गांव इन दिनों पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है और टापू में तब्दील हो चुका है। गंगा समेत क्षेत्र की अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस चुका है। ग्रामीण परिवारों को घर खाली कर सड़कों और ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है। कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खुले आसमान के नीचे दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं।
प्रशासनिक उदासीनता पर भड़के ग्रामीण
बधिया गांव के पीड़ितों का कहना है कि अब तक न तो कोई जनप्रतिनिधि गांव का हाल जानने आया है और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई राहत सामग्री या स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराई गई है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे खुद को पूरी तरह बेसहारा महसूस कर रहे हैं और किसी चमत्कारिक मदद की उम्मीद में दिन काट रहे हैं।
फिर उम्मीद बनी सिल्क टीवी की रिपोर्टिंग
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी जब गांव बाढ़ से घिर गया था, तब सबसे पहले सिल्क टीवी की टीम ही मौके पर पहुंची थी और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई थी। रिपोर्टिंग के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया था।
इस बार भी पीड़ितों को भरोसा है कि सिल्क टीवी की टीम एक बार फिर उनकी आवाज बनेगी और इस रिपोर्टिंग से सरकारी तंत्र को झकझोरा जा सकेगा।
बधिया गांव की अपील: हमें बचाइए
गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत नाव, राहत सामग्री, मेडिकल कैंप और अस्थायी शरण स्थलों की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।