
भागलपुर: “जहां सफाई, वहां सेहत”— इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम भागलपुर द्वारा आयोजित “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” विशेष अभियान का समापन आज सैंडिस कंपाउंड में हुआ। इस अवसर पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने खुद झाड़ू उठाकर सड़क की सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प और गंभीरता दिखाई।
जिलाधिकारी के साथ इस अभियान में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उपनगर आयुक्त, नगर निगम के पार्षदगण एवं सफाईकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “स्वच्छ वातावरण न केवल बीमारियों से बचाता है, बल्कि पूरे शहर की छवि को भी निखारता है। स्वच्छ भागलपुर के निर्माण में हर नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और गंदगी फैलाने से बचें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कैफेटेरिया के सामने एक डाइनिंग स्पेस और बच्चों के लिए एक प्लेग्राउंड विकसित करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे नागरिक स्वच्छ वातावरण में परिजनों व बच्चों के साथ सुकून के पल बिता सकें।
यह आयोजन न केवल नगर निगम की सफाई व्यवस्था की सफलता का प्रतीक रहा, बल्कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बना दिया।