
भागलपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय, भागलपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन शाखा के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के संग्रहण एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से कार्य की स्थिति की जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
निर्देश और मार्गदर्शन
डॉ. चौधरी ने उपस्थित कर्मियों को मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समयबद्ध एवं त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार की दिशा में एक कदम
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, पुराने या गलत प्रविष्टियों को सुधारना तथा पारदर्शी और समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। इस दिशा में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह निरीक्षण कार्य की निगरानी और प्रभावशीलता बढ़ाने की एक पहल है।