
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना शहरी (पश्चिमी क्षेत्र) के लिए 766.73 करोड़ रुपये की 6 सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। यह योजनाएं प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित हैं और इनका उद्देश्य पश्चिमी पटना की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
मुख्यमंत्री ने एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (10.5 किमी) पथ के 2 लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (138.5 करोड़), नौबतपुर-लख में फ्लाईओवर निर्माण (73.06 करोड़), खगौल नेहरु पथ चौड़ीकरण (71.48 करोड़), दीघा-एम्स पाटली पथ से दानापुर कनेक्टिविटी (143.86 करोड़), रुपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरु पथ विकास (318.51 करोड़) और नेहरु पथ से गोला रोड चौड़ीकरण (21.35 करोड़) का शिलान्यास किया।
सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर, दीघा और खगौल समेत पूरे पश्चिमी पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी, औद्योगिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और जे.पी. सेतु से एम्स तक की यात्रा आसान होगी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।