
किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में किशनगंज पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने गलगलिया थाना क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में 144 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹6,10,790 भारतीय मुद्रा, ₹40 नेपाली मुद्रा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना अंतर्गत दरभंगिया टोला में मो. समसाद आलम और उसकी चचेरी बहन रोजी बेगम के घर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में गलगलिया थाना पुलिस और SSB 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने योजनाबद्ध छापेमारी की और मौके से मो. समसाद आलम (पिता – स्व. मो. मेहबूब, निवासी – दरभंगिया टोला, वार्ड नं.-05, थाना – गलगलिया) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने नशे के कारोबार में शामिल होने की बात स्वीकार की।
बरामदगी
- 144 ग्राम ब्राउन शुगर
- ₹6,10,790 भारतीय मुद्रा
- ₹40 नेपाली मुद्रा
- 01 मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गलगलिया थाना में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है।
छापेमारी दल में शामिल
- श्री मंगलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, ठाकुरगंज
- पु.नि. मो. मकसूद आलम अशरफी, थानाध्यक्ष, ठाकुरगंज थाना
- पु.अ.नि. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, गलगलिया थाना
- पु.अ.नि. वेद प्रकाश निषाद, गलगलिया थाना
- म.सि. रूबी कुमारी, गलगलिया थाना
- म.सि. किरण कुमारी, गलगलिया थाना
- SSB 41वीं वाहिनी के सशस्त्र बल
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर नशे के अवैध नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।