
भागलपुर: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को भागलपुर जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए पूरे जिले को 23 जोन में बांटा गया था। प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या कदाचार की संभावना न रहे।
सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोग के निर्देशानुसार गेट तय समय पर बंद कर दिए गए और केवल समय पर पहुंचे अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिला। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई। प्रशासन की ओर से केंद्रों पर सख़्त चेकिंग की व्यवस्था थी। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिबंधित किया गया था।
परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकलते ही परीक्षार्थियों के चेहरों पर संतोष झलक रहा था। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र सामान्य स्तर का रहा और अधिकांश सवाल उनकी अपेक्षा के अनुरूप थे। हालांकि करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ प्रश्न थोड़े चुनौतीपूर्ण साबित हुए। इसके बावजूद परीक्षार्थियों का मानना है कि कुल मिलाकर पेपर संतुलित था और उन्होंने अच्छे अंकों की उम्मीद जताई।
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त पहल से परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न हुई। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि हर जगह शांति और पारदर्शिता बनी रहे।
भागलपुर में बीपीएससी की यह परीक्षा न केवल सुरक्षित और शांतिपूर्ण रही, बल्कि प्रशासन की तैयारियों और परीक्षार्थियों की अनुशासनात्मक भागीदारी का सफल उदाहरण भी बनी।