
पटना, 12 अक्टूबर: लंबे इंतजार और राजनीतिक मंथन के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा और जदयू को बराबर— 101-101 सीटें, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को 6-6 सीटें दी गई हैं।
हालांकि, सीटों के इस बंटवारे से छोटे दलों में असंतोष की लहर है। मांझी ने नाराजगी जताते हुए कम से कम 15 सीटों की मांग की है, जबकि कुशवाहा ने इसे “असंतुलित वितरण” बताया है। दूसरी ओर, चिराग पासवान ने गठबंधन की एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि “NDA में कोई मतभेद नहीं, सभी दल पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट हैं।”
अब गठबंधन के सामने चुनौती यह है कि सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवार चयन को लेकर किसी तरह का विवाद न उभरे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह फार्मूला बीजेपी और जदयू के बीच संतुलन तो बनाए रखता है, लेकिन छोटे दलों की नाराजगी आगे जाकर गठबंधन के लिए सिरदर्द बन सकती है।