
भागलपुर: जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कोवाली मैदान में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई है। शव के शरीर पर कई स्थानों पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि, “शव की पहचान हो चुकी है। हत्या अथवा अन्य किसी कारण को लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मृतक के परिजन रहमान कुरैशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छोटू घर से किसी काम के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की हत्या किसी रंजिश या साजिश के तहत की गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।
मुख्य बिंदु:
- युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
- मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई
- शरीर पर मिले कई गहरे जख्म, हत्या की आशंका
- फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी
- परिजनों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज
बाइट:
- रहमान कुरैशी, परिजन – “यह हत्या है, हमें इंसाफ चाहिए।”
- राकेश कुमार, सिटी डीएसपी-2 – “हत्या सहित सभी एंगल से जांच की जा रही है।”