
दानापुर (पटना) से राजद विधायक रीतलाल यादव, जो इन दिनों भागलपुर कैंप जेल में बंद हैं, को पिछले पांच दिनों से विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर अनशन पर रहने के कारण बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भूख हड़ताल से बिगड़ा स्वास्थ्य, भर्ती हुए JLNMCH
जेल प्रशासन के अनुसार, लगातार भूखे और पानी के बिना रहने के कारण विधायक को ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में गड़बड़ी, चक्कर आना और पेशाब की कमी जैसी समस्याएं होने लगीं। इसके बाद उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे में हुआ बड़ा खुलासा: सीने में फंसी है गोली
मंगलवार को कराए गए अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि विधायक के सीने में एक पुरानी गोली फंसी हुई है, जो वर्षों पहले की किसी घटना की निशानी है। विधायक ने खुद डॉक्टरों को इस बारे में बताया, जिसके बाद एक्स-रे का निर्णय लिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, हालांकि गोली से उन्हें किसी तरह की तत्काल समस्या नहीं हो रही है।
डॉक्टर बोले – “अब स्थिति सामान्य”, जल्द हो सकता है डिस्चार्ज
मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि यदि सुधार ऐसे ही जारी रहा तो एक-दो दिनों में विधायक को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
वहीं डॉ. रवि आनंद ने कहा, “अनशन से आवाजें दब जाती हैं, उठती नहीं।” उन्होंने विधायक को मोटिवेट किया और समझाने के बाद विधायक ने भोजन करना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है।
अगला कदम: जेल में वापसी संभव
चिकित्सकों की सलाह के अनुसार, जैसे ही विधायक की स्थिति पूरी तरह सामान्य होगी, उन्हें दोबारा भागलपुर कैंप जेल भेजा जाएगा।