
18 जुलाई को मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर में होगा आध्यात्मिक महोत्सव, श्रद्धालुओं में उत्साह
आध्यात्मिक चेतना और भक्ति की गहराई को स्पर्श कराने वाले पर्व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भागलपुरवासियों के लिए एक अद्भुत और सौभाग्यपूर्ण क्षण आने वाला है। श्रद्धा और साधना की प्रतीक इस तिथि पर ऋषिवर पूज्य किरीट भाई जी का शुभ आगमन 18 जुलाई 2025 को श्री श्याम मंदिर, मंदरोजा में होने जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- दोपहर 3:30 बजे से भजन संध्या आरंभ होगी, जिसमें भक्ति रस से सराबोर संगीत का संगम होगा।
- इसके बाद ऋषिवर किरीट भाई जी का दिव्य सत्संग और प्रवचन होगा, जिसमें वे धर्म, जीवन और आत्मा की गूढ़ व्याख्या प्रस्तुत करेंगे।
- अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन पूर्ण होगा।
इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं के एकत्र होने की संभावना है, जो अपने आराध्य गुरु के दर्शन और वाणी से जीवन को धन्य करने आएंगे। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आध्यात्मिक पुनर्जागरण का क्षण होगा।
आयोजकों की मीडिया से अपील:
आयोजक मंडल ने सभी प्रमुख समाचार माध्यमों से पूर्व कवरेज (Pre-coverage) और पश्चात कवरेज (Post-coverage) के लिए समर्थन मांगा है, ताकि यह दिव्य अवसर जन-जन तक पहुंचे और अधिक लोग आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें।