
भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। विदाई का यह अवसर जहां भावनाओं से भरा था, वहीं छात्राओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह और उल्लास से भी भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गायन और कॉलेज की यादों से जुड़े आत्मीय शब्दों ने समारोह को बेहद खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कॉलेज में बिताए तीन वर्षों की यादों को साझा करते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहीं। शिक्षकों ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत की सराहना की।
फेयरवेल कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए विदाई का अवसर था, बल्कि कॉलेज जीवन के सुनहरे पलों को संजोने का भी एक भावनात्मक पड़ाव रहा। अंत में फोटो सेशन और कॉलेज एंथम के साथ समारोह का समापन हुआ।