
बांका जिले के अमरपुर शहर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीकाकरण कार्यक्रम उस समय हड़कंप में बदल गया जब टीका लगने के बाद करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। बच्चियों को एंबुलेंस में भर-भर कर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई।
टीका लगते ही बच्चियों को होने लगी तकलीफ
एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम आदर्श मध्य विद्यालय बालक, अमरपुर में आयोजित किया गया था। टीका लगने के कुछ ही देर बाद रानी कुमारी, सोनाक्षी, आयुषी, खुशी खातून, नेहा कुमारी, साक्षी, चांदनी सहित कई छात्राओं को पेट दर्द, सांस लेने में दिक्कत और उल्टी जैसी परेशानियां होने लगीं। अचानक बिगड़ी तबीयत को देख स्कूल परिसर में भी तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अस्पताल में एक साथ पहुंचे कई मरीज, मची भगदड़ जैसी स्थिति
स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी बीमार छात्राओं को रेफरल अस्पताल, अमरपुर में भर्ती कराया गया। जैसे ही यह सूचना अभिभावकों को मिली, वे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे। एक समय ऐसा आया जब अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ और अफरा-तफरी के कारण स्थिति को नियंत्रित करने में स्वास्थ्यकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
डॉक्टर का बयान: गर्मी और भीड़ से बिगड़ी स्थिति
अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी ने स्थिति पर सफाई देते हुए बताया कि टीका सुरक्षित है, लेकिन भीषण गर्मी, भीड़भाड़ और सीमित स्थान के कारण बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
छात्रा ने बताई अपनी स्थिति
एक छात्रा ने बताया, “टीका लगने के थोड़ी देर बाद अचानक पेट में दर्द और चक्कर आने लगे। फिर हमें अस्पताल लाया गया। अब ठीक महसूस हो रहा है।”