
भागलपुर/पीरपैंती: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर रायगंज कब्रिस्तान टोला में बच्चों की मामूली कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
कैसे हुआ विवाद?
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, घटना की शुरुआत बच्चों के बीच किसी सामान्य विवाद से हुई। लेकिन यह विवाद जल्द ही बड़ों के बीच झगड़े में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही हिना कलीम, मुस्लिम अहमद और इकबाल ने रंजिशन हमला करवाया, जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
घायल अवस्था में बुजुर्ग को भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ चार दिनों तक उनका इलाज चला। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और चौथे दिन उनकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
गांव में मातम और आक्रोश
घटना के बाद लक्ष्मीपुर गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों में से फातिमा ने बताया कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का नतीजा है और दोषियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय पीरपैंती थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।