
भागलपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा एक भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष पांडे ने किया, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के सान्निध्य में यह आयोजन संपन्न हुआ।
मशाल यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश के वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक और सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके पारा कमांडो रंजीत सिंह सोलंकी ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, “आज यदि देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं तो वह केवल हमारे वीर सैनिकों की तत्परता और बलिदान के कारण संभव हो सका है। हमें उनका सदैव ऋणी रहना चाहिए।”
भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष पांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को देश के प्रति समर्पित रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
- पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडे
- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा
- विधानसभा प्रभारी प्राणिक बाजपेई
- कार्यक्रम प्रभारी रोशन सिंह
- योगेश पांडे, नितेश सिंह, अभिनव सिंह, सरस्वती कुमार, दिलीप मिश्रा, चंदन पांडे, रूपेश सिंह राठौड़, ओमप्रकाश मंडल, नंदकिशोर हरि, मंडल अध्यक्ष उमा भूषण, सुधीर भगत, प्रदीप जैन, निरंजन सिंह आदि।
कार्यक्रम का संचालन ठाकुर मोहित सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह
मशाल यात्रा के समापन पर सभी लोग शहीद कैप्टन निर्भय कुमार सिंह के शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही देश सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पारा कमांडो रंजीत सिंह सोलंकी एवं सुबोध पांडे को सम्मानित किया गया।