
भागलपुर, 14 सितम्बर: भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 आशानंदपुर के सिया टोली मोहल्ले में रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने महापौर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन और वार्ड पार्षद अनिल पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नाराज लोगों ने वार्ड की समस्याओं को लेकर कचहरी चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
अनशनकारियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद अनिल पासवान मुस्लिम बहुल इलाकों में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाते। उनका कहना है कि न तो सड़क बनी है, न नाला, और न ही जल निकासी की व्यवस्था की गई है। इलाके के लोग गंदगी और पानी भराव से परेशान हैं, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली।
विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड पार्षद ने साफ शब्दों में कहा था कि मुस्लिम समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया, इसलिए उनके मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं होगा। अनशनकारियों ने बताया कि करीब नौ महीने पहले पार्षद का पुतला दहन किया गया था, इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। हाल ही में मोहल्ले के लोगों ने महापौर वसुंधरा लाल का भी पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
इधर, पार्षद अनिल पासवान का कहना है कि सिया टोली के लोगों ने चुनाव में उनका समर्थन नहीं किया और विरोध स्वरूप पहले उनका पुतला जलाया था। इसी वजह से वे उनके दबाव में नहीं झुकना चाहते। वहीं महापौर और उप महापौर पर भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है।
सिया टोली के अनशनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आमरण अनशन से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है और वार्ड में विकास कार्य शुरू होने तक वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों अब तक वार्ड 14 की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। बढ़ते विरोध को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर सकता है।