
भागलपुर: भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखेरिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव के एक पोखर में अज्ञात महिला का शव तैरते हुए देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पोखर में महिला का शव तैरता देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी जानकारी बाईपास थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पहचान अब तक अज्ञात, हत्या की आशंका
शव की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के थानों में महिला की शिनाख्त को लेकर सूचना भेज दी है और इलाके में गुमशुदगी से जुड़ी रिपोर्टों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव पर चोट के निशान दिख रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है।
पुलिस कर रही है हर पहलू से जांच
बाईपास थानाध्यक्ष ने बताया,
“शव की स्थिति को देखते हुए हम आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या—हर संभावना पर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल शव की शिनाख्त कराना प्राथमिकता है।”
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि मौत पानी में डूबने से हुई या महिला की हत्या कर शव को पोखर में फेंका गया।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने इस महिला को पहले कहीं देखा है या किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी है, तो वे बाईपास थाना से तुरंत संपर्क करें।