
भागलपुर: पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को भागलपुर स्टेशन से मालदा टाउन – गोमती नगर (लखनऊ) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की प्रथम सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोतिहारी (बिहार) से इस ट्रेन को प्रस्थान संकेत देंगे।
इस अवसर पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे से एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। इसके बाद ट्रेन का विधिवत उद्घाटन समारोह होगा और ट्रेन दोपहर 11:45 बजे भागलपुर से रवाना होगी।
कार्यक्रम की प्रमुख जानकारी:
- तिथि: 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
- समय: सुबह 10:30 बजे
- स्थान: भागलपुर, जमालपुर एवं अभयपुर रेलवे स्टेशन
इस शुभ अवसर पर ट्रेन के जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिनिधियों, संवाददाताओं और फोटोग्राफरों को समय पर कार्यक्रम स्थल पर भेजें ताकि इस ऐतिहासिक आयोजन को उचित कवरेज मिल सके।
पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री दिप्तिमय दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच एक नया कनेक्टिविटी आयाम जोड़ेगी और यात्रियों को आधुनिक रेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।