
सुल्तानगंज: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए जलाभिषेक की यात्रा पर निकल रहे हैं। इस दौरान कांवरियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से सतर्क निगरानी व्यवस्था लागू की है। सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
श्रावणी मेला क्षेत्र में 100 से अधिक हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन और सुल्तानगंज थाना द्वारा की जा रही है। इन “तीसरी आंखों” के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति या अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मेले की सुरक्षा को लेकर 9 अस्थायी थाने, महिला पुलिस बल, सैफ के जवान, और अतिरिक्त पुलिस बल को अजगैबीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, एवं पूरे कांवरिया पथ पर तैनात किया गया है। सभी सुरक्षाकर्मी 24×7 ड्यूटी पर तैनात हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने कहा, “श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हम CCTV के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए टीमें अलर्ट पर हैं।”
जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों के लिए विश्राम, प्राथमिक चिकित्सा, जलपान, सूचना केंद्र आदि की भी व्यवस्था की गई है। पूरे मेले को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धामय बनाने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा।