
Sultanganj News: विश्वविख्यात श्रावणी मेले का 2025 में भव्य शुभारंभ शुक्रवार को सुल्तानगंज में पारंपरिक रीति-रिवाजों और धार्मिक उत्साह के साथ किया गया। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंच पर कई मंत्री, विधायक, सांसद एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “105 किलोमीटर की कांवर यात्रा केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि यह आस्था, तप और राष्ट्रप्रेम की तपस्या है। गुलामी की मानसिकता को खत्म करने के लिए लोग अपने घर-दुकानों पर ‘अजगैबीनाथ धाम’ लिखें।”
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्षेत्र के लिए कई बड़ी विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि:
- सुल्तानगंज घाट से देवघर तक सड़क को 200 करोड़ की लागत से फोर लेन बनाया जाएगा।
- मुंगेर-सुल्तानगंज और सुल्तानगंज-भागलपुर मार्ग पर मरीन ड्राइव जैसी सड़कें बनेंगी।
- अगले 18 महीनों में सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
- पर्यटन विभाग की मदद से रेलवे की 17 एकड़ भूमि पर स्थायी मेला परिसर का निर्माण होगा।
- भविष्य में सुल्तानगंज में एयरपोर्ट की भी स्थापना की जाएगी।
समारोह के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य और साफ-सफाई को लेकर भी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल कैंप और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
श्रावणी मेला केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी बिहार की पहचान बन चुका है। सरकार की कोशिश है कि इसे वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाई जाए।