
सुल्तानगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में सोमवार को खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल एवं नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय बच्चों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
दौड़ से हुई शुरुआत, कई खेलों का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता की शुरुआत प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दौड़ में भाग लेकर की गई। इसके बाद साइकिल रेस, वॉलीबॉल, कबड्डी समेत विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ।
प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा देखी गई।
शिक्षा और खेल अधिकारियों की सहभागिता
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती, प्रखंड संसाधन केंद्र के संचालक कृष्णा कुमार, शिक्षक राकेश कुमार सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को खेल के प्रति जागरूक रहने और भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।