
श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के बीच सुल्तानगंज थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह बरामदगी मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है।
बुधवार देर शाम को मिर्जागंज में की गई इस छापेमारी में 118 बोतल बियर, 20 हाफ बोतल रॉयल स्टेट, 5 बोतल रॉयल स्टेट ग्रीन और 5 फुल बोतल रॉयल स्टेट बरामद की गई। ये सभी शराब की बोतलें स्थानीय निवासी बिछो तांती के घर से बरामद हुई हैं।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई को एसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने अंजाम दिया। टीम में सुल्तानगंज थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।
श्रावणी मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन क्षेत्र में लगातार गश्ती और निगरानी अभियान चला रहा है। मेला क्षेत्र की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
श्रावणी मेला से पूर्व की गई यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साफ संकेत है कि किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि मेला क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।