
Bhagalpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भागलपुर शहर के लाजपत पार्क मैदान में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम थी “एक पेड़ मां के नाम”, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन, जोगशर थाना प्रभारी कृष्ण नंदन प्रसाद सिंह, नगर निगम के पार्षदगण अनिल पासवान, संजय सिंहा, पंकज गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि और नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने अपने संबोधन में कहा,
“हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभानी चाहिए। किसी खास अवसर जैसे जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या किसी प्रियजन की स्मृति में एक वृक्ष लगाना एक सुंदर और सार्थक पहल हो सकती है। आज जब हम ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाते हैं, तो यह केवल पर्यावरण सेवा नहीं, बल्कि हमारे भावनात्मक रिश्तों की प्रकृति के साथ अभिव्यक्ति भी है।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और “हरियाली बढ़ाएं, जीवन बचाएं” के संकल्प के साथ पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।