
Bhagalpur News: राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, खासकर राजधानी पटना में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज), भागलपुर में एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में अस्पताल की तैयारियों की जाँच करना था। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अभिलेश कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय चिकित्सकों की विशेष टीम ने इस अभ्यास की निगरानी की।
डॉ. अभिलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।
- अस्पताल परिसर में 20 बेड वाला कोविड वार्ड पहले ही स्थापित किया जा चुका है।
- ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह क्रियाशील है, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत न हो।
- आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, दवाओं का स्टॉक, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
डॉ. अभिलेश ने बताया कि, “पिछली लहर की तुलना में इस बार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ज्यादा सजग है। अस्पतालों के अधीक्षकों एवं मॉडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है।”
नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अस्पताल परिसर में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय तत्परता से लागू किए जाएं।।