
भागलपुर: मद्य निषेध विभाग की सक्रियता से मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। निरीक्षक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई।
जानकारी के अनुसार, बरारी बैरियर के समीप जीरो माइल की ओर जाने वाली सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप (निबंधन संख्या BR33F-6634) को रोककर जांच की गई। वाहन चालक की गतिविधियों पर संदेह होने पर टीम ने वाहन की बारीकी से तलाशी ली। जांच के क्रम में पिकअप में बने तहखाने से 233.280 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
बरामदगी के तुरंत बाद घटनास्थल पर ही जब्ती सूची तैयार की गई और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मामले को आगे की कार्रवाई हेतु मद्य निषेध थाना, सदर को सौंपा गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब की तस्करी और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।