
भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में सड़कों एवं पुलिया की बदहाल स्थिति के खिलाफ और ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी और संवेदक द्वारा मिलकर भ्रष्टाचार करने के खिलाफ इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दे दिया। इस दौरान मीडिया कर्मियों से जिला पार्षद विपिन ने कहा कि इस्माइलपुर की लगभग सभी सड़क जर्जर है, जो चलने लायक नहीं है, लेकिन संवेदक द्वारा किसी भी सड़क का मेंटनेंस नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है, जबकि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब 10 सड़कों का निर्माण कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।