
भागलपुर: जिले के जोगसर थाना में सोशल मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष कृष्णानंद कुमार सिंह द्वारा 27 जुलाई को सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराए गए इस मामले में धोखाधड़ी, सरकारी कार्य में बाधा, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग और पुलिस को डराने-धमकाने जैसे आरोप शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शराब तस्करी के एक मामले में पुलिस पर पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का झूठा आरोप लगाया और एक मनगढ़ंत वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की कोशिश की। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराई गई, जिसमें अरुण भगत ने बयान दिया कि उन्हें बरगलाकर वीडियो बनाया गया और फिर ₹50,000 की मांग कर ब्लैकमेल किया गया।
थानाध्यक्ष का आरोप है कि पैसे न देने पर सोशल मीडिया के ज़रिए झूठे वीडियो और अफवाहें फैलाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई। यही नहीं, आरोपी पर नर्सिंग होम संचालक से मरीज की मौत के बाद उगाही करने का भी मामला सामने आया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जोकसर थाना में दर्ज पुराने शराब तस्करी के एक मामले में भी इसी आरोपी द्वारा पीड़ितों से संपर्क कर सौदेबाजी की बात सामने आई है। यह पूरे घटनाक्रम को एक पूर्वनियोजित साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
हालांकि, दूसरी ओर, सोशल मीडिया से जुड़े जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए गए हैं, उसका कहना है कि यह सब उसे फंसाने की एक साजिश है और वह जल्द ही अपने पक्ष में सबूत पेश करेगा।