
Bihar: बिहार होम गार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोटकर के खिलाफ रविवार को भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर युवाओं ने काली पट्टी लगाकर मौन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मौन प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बिहार सरकार द्वारा आईजी विकास वैभव को दिए गए नोटिस को वापस लेने की मांग करते हुए डीजी शोभा अहोटकर पर कार्रवाई करते की मांग की।
दरअसल मामला आईपीएस विकास वैभव द्वारा डीजी को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद से बढ़ता चला गया, जिसमें आईजी वकाश वैभव ने कुछ दिनों पूर्व ट्वीट कर डीजी शोभा अहोटकर द्वारा गाली देने की बात कही थी। वहीं आईजी द्वारा ट्वीट करने के बाद डीजी होमगार्ड ने उन्हें नोटिस थमाया था, जिसको लेकर आईजी विकाश वैभव के समर्थन और डीजी के विरोध में राज्य के अलग अलग जिले में प्रदर्शन किया जा रहा है। इधर भागलपुर में प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो इस मुद्दे पर पूरे बिहार के साथ देशभर में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।