भागलपुर: सावन माह में आस्था और सेवा का अनूठा संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा, जब याराना भक्त मंडल, भागलपुर द्वारा 25 जुलाई से विशेष पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गंगा स्वच्छता, नशामुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना है।
बरारी घाट से होगी 108 कांवरियों की टोली रवाना
मंडल के संरक्षक अश्वनी जोशी ‘मोंटी’ ने प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2011 से लगातार यह पदयात्रा आयोजित की जा रही है, जो इस बार 25 जुलाई को बरारी घाट से शुरू होगी। 108 श्रद्धालुओं की टोली गंगाजल भरकर बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
धार्मिक यात्रा के साथ सेवा का संकल्प
यात्रा मार्ग में भक्त मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, मेडिकल किट वितरण, तथा भोजन एवं जल सेवा की व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और लोहिया पुल पर यात्रियों और आमजन के लिए सेवा कार्य किए जाएंगे।
सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत करने का प्रयास
यात्रा के दौरान मंडल के सदस्य हिंदू संस्कृति, सामाजिक समरसता, नशा मुक्ति, और पर्यावरण बचाओ जैसे विषयों पर लोगों से संवाद करेंगे। यह यात्रा सभी वर्गों — महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक और युवा भक्तों — की सहभागिता से संपन्न होगी।
संयोजक अश्वनी जोशी ‘मोंटी’ ने कहा:
“यह यात्रा सिर्फ देवभक्ति नहीं, समाजभक्ति का भी प्रतीक है। जब तक गंगा निर्मल नहीं होगी और समाज नशा मुक्त नहीं होगा, तब तक हमारी सेवा यात्रा जारी रहेगी।“
स्थानीय जनमानस में जागरूकता का प्रतीक
हर वर्ष की तरह इस बार भी यह पदयात्रा भागलपुर सहित आसपास के जिलों में आस्था और जनचेतना का वातावरण निर्मित करेगी। मंडल की सक्रियता को लेकर लोगों में उत्साह है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा में सम्मिलित होने की इच्छा जताई है।
