
भागलपुर, 26 जुलाई 2025: श्रावणी माह में आस्था और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला जब भागलपुर के याराना भक्त मंडल द्वारा आयोजित भव्य कावड़ शोभायात्रा में 108 शिवभक्त गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। भक्ति, परंपरा और सामाजिक संदेशों से सजी इस यात्रा ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
शोभायात्रा की शुरुआत नगर भ्रमण से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने कंधे पर कांवर लिए, ढोल-नगाड़ों, भक्ति संगीत और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु जलपान केंद्र और स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए।
आयोजन की विशेषताएं:
- इस यात्रा का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना भी है।
- गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने का संकल्प, भारत को विश्वगुरु बनाने का संदेश।
- स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक एकता का संदेश भी इस यात्रा के माध्यम से दिया गया।
यात्रा के संयोजक अमित कानोड़िया ने जानकारी दी कि याराना भक्त मंडल विगत 14 वर्षों से यह आयोजन पूरी श्रद्धा और सेवा भावना से करता आ रहा है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक चेतना का प्रतीक है।”
संरक्षक अश्विनी जोशी मोंटी ने विशेष रूप से कहा, “बाबा बासुकीनाथ को जो गंगाजल अर्पित किया जाता है, वह हमारी भक्ति के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। माँ गंगा का जल शुद्ध बना रहे, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।”
यात्रा के दौरान व्यवस्था:
यात्रा की सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।