
Bhagalpur News: शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रभारी जिला पदाधिकारी सह विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन, झंडोत्तोलन एवं गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय धुन के साथ हुई, जिसमें बिहार स्काउट एंड गाइड के बैंड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता 20 से 23 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर उप विकास आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा छिपी होती है, जिसे खेल के माध्यम से निखारा जा सकता है। मशाल खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि मशाल खेल योजना बिहार सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी खेल प्रतिभा खोज अभियान है। इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से हुई थी, इसके बाद संकुल और प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पटना में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मशाल कार्यक्रम विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मानी जा रही है। इसका उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाना है। खिलाड़ियों के रहने और खाने की विशेष व्यवस्था सैंडीश कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में की गई है।
भागलपुर में शुरू हुई यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों की प्रतिभा को सामने लाएगी, बल्कि जिले को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाई भी देगी।